Warning: sprintf(): Too few arguments in /home/indore360/public_html/wp-content/themes/digital-newspaper/inc/breadcrumb-trail/breadcrumbs.php on line 252

Warning: sprintf(): Too few arguments in /home/indore360/public_html/wp-content/themes/digital-newspaper/inc/breadcrumb-trail/breadcrumbs.php on line 252

Warning: sprintf(): Too few arguments in /home/indore360/public_html/wp-content/themes/digital-newspaper/inc/breadcrumb-trail/breadcrumbs.php on line 252

शीला हार्डिया बनी सफल उद्यमी

प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना ने देशभर में ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में लोगों को स्वरोजगार के बेहतर अवसर प्रदान किए हैं। इंदौर जिले में भी इस योजना के माध्यम से कईं लोग लाभान्वित हो रहे हैं। इसी क्रम में इंदौर की शिला हार्डिया प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना की मदद से एक सफल उद्यमी बनकर सामने आईं हैं। अपनी सफलता के बारे में बात करते हुए गौरवान्वित शीला ने बताया कि वे फॉल और पिको की एक छोटी सी दुकान चलाती थी। इस दुकान से उन्हें ज्यादा कमाई नहीं होती थी और उनकी आर्थिक स्थिति काफी कमजोर थी। कलेक्ट्रेट से लोन की संभावनाओं के बारे में जानकारी लेने के पश्चात उन्होंने जिला उद्योग केंद्र में संपर्क किया, जहां जिला अधिकारी ने उन्हें जानकारी दी और पीएमईजीपी योजना के बारे में आश्वस्त किया। तत्पश्चात शीला ने प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना के तहत आवेदन कर बैंक आफ इंडिया से 2 लाख रुपए का लोन प्राप्त किया। इस राशि के माध्यम से उन्होंने अपनी छोटी दुकान को एक बुटीक में परिवर्तित किया जहां वह आज डिज़ाइनर कपड़े बनाने का काम कर रहीं है। शीला बताती है कि न केवल उनकी आर्थिक स्थिति पहले से कई गुना अच्छी हो गई है बल्कि उनके बुटीक के माध्यम से वे अन्य कई महिलाओं को रोजगार प्रदान कर रहीं हैं। उनका व्यापार समय के साथ और अधिक आगे बढ़ रहा है। शीला हार्डिया केंद्र सरकार, मध्य प्रदेश शासन एवं जिला प्रशासन को अपनी इस सफलता के लिए आभार प्रकट करते हुए कहती है कि प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना के माध्यम से वे अपनी सीमाओं को लगातार आगे बढ़ाने का प्रयास कर रहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *