इंदौर संसदीय क्षेत्र के कांग्रेस के प्रत्याशी अक्षय बम ने दो व्यापारी परिवारों के लिए सहायता की बड़ी पहल कर दी है। इन दोनों व्यापारियों का पिछले दिनों वाहन दुर्घटना में निधन हो गया था। बम ने आज इन दोनों के परिवारों की आने वाले कल की चिंता को समाप्त कर दिया। पिछले दिनों इंदौर के चार लोगों की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई थी। सभी लोग महाराष्ट्र के लातूर जा रहे थे, तभी रास्ते में ओवरटेक के दौरान इनकी कार सामने से आ रही ट्रक से भिड़ गई थी। टक्कर में तीन कारोबारियों समेत चार लोगों की मौत हो गई थी। उठावने में कांग्रेस के प्रत्याशी अक्षय बम भी पहुंचे। वहां पर इस बात की जानकारी लगी की इस घटना में मृत दो व्यक्ति संतोष जैन निवासी कमाठीपुरा और सचिन जैन निवासी स्मृति नगर के परिवार की स्थिति बहुत खराब है।
यह जानकारी सामने आते ही अक्षय बम ने मानवता की दृष्टि से बड़ी पहल कर दी। उन्होंने मौके पर ही यह ऐलान किया कि आर्थिक रूप से कमजोर दोनों परिवारों के एक-एक बच्चे को नर्सरी से लेकर कॉलेज तक की शिक्षा दिलाई जाएगी। इस शिक्षा का खर्च उनके द्वारा उठाया जाएगा। इसके साथ ही इन दोनों परिवारों का मेडिक्लेम कराया जाएगा ताकि बीमारी की किसी भी स्थिति में परिवार को किसी की तरफ देखना नहीं पड़े। बम ने यह भी ऐलान किया कि इन दोनों ही परिवार के एक-एक सदस्य को उनके संस्थान में योग्यता के अनुसार रोजगार दिया जाएगा। हादसे में अपने परिवार के सबसे प्रमुख सदस्य को खो देने के बाद अब परिवार के सामने आने वाले कल की चिंता सता रही थी। ऐसी स्थिति के बीच कांग्रेस प्रत्याशी अक्षय बम के द्वारा की गई पहल निश्चित तौर पर इस परिवार की चिंता को कम कर देने वाली है। जो व्यक्ति रोता बिलखता छोड़कर चला गया है उसकी कमी को तो कोई पूरा नहीं कर सकता है लेकिन उसके बाद में परिवार के सदस्यों के सामने आने वाली चुनौती में हाथ बंटाने की यह एक पहल है।