अपने इंदौरी वाकई निराले हैं। वे कुछ ऐसा कर जाते हैं कि देश और दुनिया में आकर्षण का केंद्र बन जाते हैं। मतदान के दिन एक इंदौरी को भी खूब सुझी। वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो की तर्ज पर इंदौर की सड़कों पर निकल पड़े। जहां से गुजरे, सभी के लिए कौतुहल का विषय बन गए। इंदौर की जनता ने भी उन्हें जमकर निहारा।
वे भी निकल पड़े रोड शो के लिए !
