भारत द्वारा आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 की मेजबानी की जा रही है। इसी उपलक्ष्य में भारतीय डाक विभाग द्वारा दो दिवसीय क्रिकेट विषयक फिलाटेली प्रदर्शनी का आयोजन 10 नवंबर से इंदौर जीपीओ में किया जा रहा है। प्रदर्शनी का शुभारंभ संजीव राव, सचिव, म.प्र.क्रिकेट एसोसिएशन के द्वारा किया जावेगा तथा सुश्री प्रीति अग्रवाल, पोस्टमास्टर जनरल, इंदौर परिक्षेत्र विशेष रूप से उपस्थित रहेंगी। प्रदर्शनी में ओमप्रकाश केडिया, वरिष्ठ डाक टिकट संग्राहक द्वारा क्रिकेट विषय पर जारी डाक टिकटों एवं विशेष आवरणों के संकलन को प्रदर्शित किया जायेगा।
Warning: sprintf(): Too few arguments in /home/indore360/public_html/wp-content/themes/digital-newspaper/inc/breadcrumb-trail/breadcrumbs.php on line 252
Warning: sprintf(): Too few arguments in /home/indore360/public_html/wp-content/themes/digital-newspaper/inc/breadcrumb-trail/breadcrumbs.php on line 252
Warning: sprintf(): Too few arguments in /home/indore360/public_html/wp-content/themes/digital-newspaper/inc/breadcrumb-trail/breadcrumbs.php on line 252