केसरबाग रोड स्थित एक गार्डन में एक विवाह समारोह के दौरान एक नाबालिग उपहार से भरा बैग ले उड़ा। हालांकि घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, लेकिन बैग उड़ाने वाले का कोई सुराग नहीं लग पाया है। पुलिस द्वारकापुरी ने बताया कि जिस गार्डन में घटना हुई वहां एक प्रोफेसर की बेटी की शादी हुई थी। मिली जानकारी के अनुसार विश्वविद्यालय के नालंदा परिसर में रहने वाले धार के सरकारी कॉलेज में पदस्थ प्रोफेसर केशव सिंह सिसोदिया की बेटी दीक्षा की केसरबाग रोड स्थित 7 स्टेप गार्डन में शादी थी। पुलिस द्वारकापुरी ने बताया कि जब फोटो सेशन हो रहा था, उसी दौरान एक बच्चा रुपए और लिफाफों से भरा बैग उड़ा ले गया, जिसमें सोने-चांदी के जेवरात के अलावा मोबाइल भी रखे हुए थे। पुलिस का कहना है कि करीब चार से पांच लाख का माल गया है। पुलिस ने गार्डन में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो एक नाबालिग बैग ले जाते दिखाई दे रहा है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
toto slot toto slot slot gacor kampungbet situs toto toto slot https://ijins.umsida.ac.id/data/ situs toto toto slot toto togel toto slot bandar togel kampungbet