भारत निर्वाचन आयोग द्वारा इंदौर जिले में विधानसभा क्षेत्रवार सामान्य प्रेक्षकों की नियुक्ति की गई है। विधानसभा क्षेत्र देपालपुर एवं इंदौर क्षेत्र क्रमांक इंदौर-1 के लिये श्री आलोक कुमार पांड़े, इंदौर-2 के लिये श्री अरविंद पाल सिंह संधु, इंदौर-3 के लिये प्रेरणा हिम्मतराव देशभ्रतार, इंदौर-4 के लिये श्री विजय पाल सिंह, इंदौर-5 के लिये सुभा कल्याण, अम्बेडकर नगर महू के लिये श्री राकेश कुमार मिश्रा, राऊ के लिये श्री अमित खत्री तथा सांवेर के लिये श्री अश्विनी कुमार मिश्रा को सामान्य प्रेक्षक बनाया गया है।