भारत निर्वाचन आयोग द्वारा इंदौर जिले के विधानसभा क्षेत्रों के लिये सामान्य प्रेक्षकों की नियुक्ति की गई है। उक्त सभी प्रेक्षक इंदौर आ चुके हैं। इनके कार्यालय भी रेसीडेंसी कोठी एवं ओल्ड गेस्ट हॉउस में बनाये गये हैं। प्रेक्षकों से मिलने का समय भी तय हो गया है। साथ ही इनके मोबाइल नम्बर भी जारी किये गये हैं। कोई भी व्यक्ति निर्वाचन संबंधी शिकायत आदि के लिये इनसे संपर्क कर सकते हैं। जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार विधानसभा क्षेत्र देपालपुर एवं इंदौर-1 के लिये नियुक्त सामान्य प्रेक्षक श्री आलोक कुमार पाण्डे रेसीडेंसी के कक्ष क्रमांक 09 में ठहरे हैं। इनका मोबाइल नंबर 6268721815 हैं। इसी तरह विधानसभा क्षेत्र इंदौर-2 एवं इंदौर-3 के लिये सामान्य प्रेक्षक श्री अरविंद पाल सिंह संधू रेसीडेंसी के कक्ष क्रमांक 04 में रुके हुये हैं। इनका मोबाइल नंबर 7828345332 हैं। इसी तरह इंदौर-4 एवं इंदौर-5 के सामान्य प्रेक्षक श्री विजय पाल सिंह रेसीडेंसी के कक्ष क्रमांक 02 में रूके हुये हैं। इनका मोबाइल नंबर 7879569351 हैं। विधानसभा क्षेत्र डॉ. अंबेडकर नगर महू के सामान्य प्रेक्षक श्री राकेश कुमार मिश्रा ओल्ड गेस्ट हाउस के कक्ष क्रमांक 03 में रूके हैं। इनका मोबाइल नंबर 9098497244 हैं। विधानसभा क्षेत्र सांवेर के सामान्य प्रेक्षक श्री अश्विनी कुमार मिश्रा ओल्ड गेस्ट हाउस के कक्ष क्रमांक 02 में रूके हैं। इनका मोबाइल नंबर 8839167628 हैं। विधानसभा क्षेत्र राऊ के सामान्य प्रेक्षक श्री अमित खत्री ओल्ड गेस्ट हाउस के कक्ष क्रमांक 01 में रूके हैं। इनका मोबाइल नंबर 7999749267 हैं। निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त सामान्य प्रेक्षकों का कार्यालय रेसीडेंसी कोठी एवं ओल्ड गेस्ट हाउस में स्थापित किया गया है। प्रेक्षकों से मिलने का समय प्रात: 10 बजे प्रात: 11 बजे तक है।
विधानसभा क्षेत्रवार सामान्य प्रेक्षकों के कार्यालय स्थापित
