यातायात प्रबंधन पुलिस द्वारा 12,000 नोटिस ऐसे वाहन स्वामियों के जारी किए है, जिनके पूर्व में यातायात नियमों के उल्लंघन के ई-चालान बने हैं। 9 मार्च 2024 को जिला कोर्ट में लगने वाली नेशनल लोक अदालत में लंबित ई-नोटिसों का निराकरण किया जावेगा। अतः वाहन स्वामी प्रातः 10 बजे से 5 बजे तक नेशनल लोक अदालत में आकर अपने पूर्व में लंबित ई-नोटिसों का निराकरण अवश्य करवाएं।
स्थान :- जिला कोर्ट, इन्दौर में यातायात पुलिस नेशनल लोक अदालत कैम्प,
समय :- प्रातः 10 बजे से 5 बजे तक।