इंदौर प्रेस क्लब द्वारा सदस्यों और मीडियाकर्मियों के बच्चों के लिए ख्यात कार्टूनिस्ट श्री इस्माइल लहरी की तीन दिवसीय कार्टूनशाला का शुभारंभ हुआ। श्री लहरी ने कार्टूनशाला के पहले दिन करीब 55 बच्चों को कार्टून बनाने की बारीकियां समझाते हुए लाईन, गोलों व अंडाकार गोलों के माध्यम से कार्टून तथा रेखा चित्रों से चेहरे बनाने का प्रशिक्षण दिया। कार्टूनशाला के शुभारंभ अवसर पर बच्चों को मोटिवेट करने के लिए प्रसिद्ध चित्रकार शुभा वैद्य (ताई) भी शामिल हुई। उन्होंने बच्चों के हाल-चाल जानने के बाद सीधी साधी भाषा में पेंटिंग की बारीकियों से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि पेंटिंग बनाने से पहले चेहरे, उसके हाव-भाव व पहनावा को ध्यान में रखें। कोई भी कला आपको एक अच्छी बड़ी पहचान दिला सकती है। इसीलिए किसी भी कला को सीखने में जी तोड़ मेहनत करें। आपको सफलता अवश्य मिलेगी। उन्होंने कहा कि लहरी जी जैसे कलाकार से आपको पेंटिंग या कार्टून की बारीकियां सीखने को मिल रही हैं, यह आपका सौभाग्य है।
Warning: sprintf(): Too few arguments in /home/indore360/public_html/wp-content/themes/digital-newspaper/inc/breadcrumb-trail/breadcrumbs.php on line 252
Warning: sprintf(): Too few arguments in /home/indore360/public_html/wp-content/themes/digital-newspaper/inc/breadcrumb-trail/breadcrumbs.php on line 252
Warning: sprintf(): Too few arguments in /home/indore360/public_html/wp-content/themes/digital-newspaper/inc/breadcrumb-trail/breadcrumbs.php on line 252