
महिला प्रकोष्ठ, अग्रवाल समाज केन्द्रीय समिति द्वारा अपने ‘लव यू जिंदगी’ कार्यक्रम के तहत अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में 7 मार्च को एक अभिनव कार्यक्रम संजोया गया है, जिसमें प्रख्यात पार्श्व गायक जसपिंदर नरूला एवं प्रख्यात अभिनेता अरमान कोहली की जुगलबंदी शहर के सुधी श्रोताओं और दर्शकों को देखने-सुनने को मिलेगी। महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष प्रतिभा मित्तल के अनुसार अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की पूर्व बेला में 7 मार्च को आयोजित इस सुहावनी शाम को ओशो आश्रम पुणे की साधना मां भी अपन सानिध्य प्रदान करेंगी। इस कार्यक्रम का शीर्षक ‘प्यार तो होना ही था’ रखा गया है और महिला की जीवन यात्रा, अनुभव और नई पीढ़ी को संदेश देने सहित अनेक आयाम इस कार्यक्रम में शामिल किए गए हैं। एमआर 10 स्थित शहर की पांच सितारा होटल पार्क के सभागृह में होने वाले इस आयोजन में आने वाले मेहमानों को गीत-संगीत, मनोरंजन और जीवन की फिलासफी सहित मैजिक विथ म्युजिक की थीम पर बहुत कुछ ऐसा सुनने-समझने को भी मिलेगा, जो कहीं न कहीं हमारी चेतना को झकझोरने वाला होगा। सेलिब्रेशन एंड कन्वर्शेसन पर आधारित इस कार्यक्रम में राऊ के एसजीएम स्कूल के बच्चे भी विशेष प्रस्तुतियां देंगे। दूसरा महत्वपूर्ण चरण यह भी होगा कि स्त्री का आत्मा ‘साड़ी’ को प्राथमिकता देते हुए महिलाओं का एक समूह साड़ी के ड्रेसकोड में मंच पर पहुंचकर प्रस्तुतियां देगा। इस पूरे आयोजन में होटल पार्क की डायरेक्टर श्रीमती निधि गोयल और अन्य सहयोगी बंधुओं का योगदान भी उल्लेखनीय रहेगा और उन्हें इंदौर सुगंधा अवार्ड से अलंकृत किया जाएगा। फिलहाल कार्यक्रम की रिहर्सल की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। कार्यक्रम में कुछ समर्पित सेवाभावी बंधुओं का मुंबई से आने वाली हस्तियों के हाथों सम्मान का कार्यक्रम भी प्रस्तावित है।
toto slot toto slot slot gacor kampungbet situs toto toto slot https://ijins.umsida.ac.id/data/ situs toto toto slot toto togel toto slot bandar togel kampungbet