भारत निर्वाचन आयोग द्वारा वर्ष 2023 के दौरान मतदाताओं की शिक्षा और जागरूकता पर सर्वश्रेष्ठ अभियान के लिए राष्ट्रीय मीडिया पुरस्कार के लिए मीडिया घरानों से प्रविष्टियां आमंत्रित की गई हैं। जिसमें चार पुरस्कार क्रमशः प्रिंट मीडिया, टेलीविजन (इलेक्ट्रॉनिक) के लिए एक-एक पुरस्कार। रेडियो (इलेक्ट्रॉनिक) और ऑनलाइन (इंटरनेट) सोशल मीडिया शामिल होंगे। यह पुरस्कार सुलभ चुनावों के बारे में जागरूकता के संदेशो का सम्प्रेषण करने वाले, चुनावी प्रक्रिया के बारे में लोगों को शिक्षित करने, चुनाव संबंधी आईटी अनुप्रयोगों, अद्वितीय दूरस्थ मतदान केंद्रों पर कहानियों और आम जनता के बीच जागरूकता बढ़ाकर चुनावी भागीदारी को बढ़ावा देने के लिए मीडिया हाउसों द्वारा किए गए उत्कृष्ट योगदान को मान्यता देने के लिए हैं। मतदान और पंजीकरण की प्रासंगिकता और महत्व के बारे में। पुरस्कार तहत प्रशस्ति पत्र प्रदाय किए जाएंगे और राष्ट्रीय मतदाता दिवस (25 जनवरी 2024) पर पट्टिका प्रदान की जाएगी। प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए संबंधित मीडियाकर्मी अपनी प्रविष्टियां 10 दिसंबर से पहले उल्लेखित पते श्री राजेश कुमार सिंह, अवर सचिव (संचार) भारत निर्वाचन आयोग, निर्वाचन सदन, अशोक रोड, नई दिल्ली 1100011 के पते पर पहुंचना चाहिए वहीं ईमेल मीडिया-डिविजन/ eci.gov.in या फोन नंबर 011-23052131 पर जानकारी प्राप्त की जा सकती है।
राष्ट्रीय मीडिया पुरस्कार हेतु आवेदन आमंत्रित
