![](https://www.indore360.com/wp-content/uploads/2024/01/69267bab-a387-4b77-9bce-4aa3ef137d70-1024x576.jpeg)
कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी. ने बताया कि 6 जनवरी को राज्यपाल का इंदौर दौरा प्रस्तावित है। राज्यपाल मांगलिया में विकसित भारत संकल्प यात्रा में शामिल होंगे। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को कार्यक्रम के सुचारू एवं सफल आयोजन तथा सभी जरूरी तैयारियां पूर्ण करने के संबंध में दिशा-निर्देश दिए। कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने कलेक्टर कार्यालय में संपन्न हुई टीएल बैठक में निर्देश दिए कि सभी विभागीय अधिकारी विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत लाभार्थी संतृप्ति को प्राथमिकता दें। उन्होंने विकसित भारत संकल्प यात्रा में प्रदान किये जा रहे योजनाओं के लाभ के संबंध में विभागवार विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने जिला टी.बी. अधिकारी डॉ. शैलेंद्र जैन को दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही दिखाने पर कारण बताओं नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिले में सघन रूप से टी.बी. के मरीजों की जांच की जाए तथा इसकी नियमित मॉनीटरिंग भी की जाए। इसी तरह उन्होंने आधार कार्ड कैंप के माध्यम से हितग्राहियों के आधार कार्ड बनवाने तथा अपग्रेडेशन करने वाले कार्य को भी प्राथमिकता देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि महू एवं देपालपुर में आयुष्मान कार्ड पेंडेंसी को कम करते हुए अधिक से अधिक संख्या में हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड बनायें जाएं। कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी. ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा में स्कूल के छात्र-छात्राओं को भी शामिल कर सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं के बारे में जानकारी प्रदान की जाए। बैठक में अपर कलेक्टर श्री गौरव बैनल, मुख्य कार्यालय अधिकारी श्री सिद्धार्थ जैन, अपर कलेक्टर श्रीमती सपना लोवंशी, श्री रोशन राय सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। बैठक में कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों के निराकरण की प्रगति की समीक्षा भी की। उन्होंने सीएम हेल्पलाइन में लंबित प्रकरणों की विभागवार विस्तृत समीक्षा करते हुए सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि उक्त प्रकरणों का संतुष्टिपूर्वक निराकरण जल्द से जल्द सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने सीएम हेल्पलाइन में अच्छा प्रदर्शन करने वाले विभागीय अधिकारियों को प्रशस्ति पत्र भी दिये। कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने कहा कि विगत दिनों पेट्रोल, डीजल एवं एलपीजी की आपूर्ति जिले में बनाए रखने के लिए गठित टीम के सदस्य अपर कलेक्टर श्री गौरव बैनल, अपर कलेक्टर श्रीमती सपना लोवंशी, जिला आपूर्ति नियंत्रक श्री मोहन मारू सहित टीम के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारियों को अप्रिशिएसन सर्टिफिकेट दिए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि उक्त अधिकारियों द्वारा निरंतर रूप से अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए जिले में पेट्रोल, डीजल की आपूर्ति बनाई रखी।
toto slot toto slot slot gacor kampungbet situs toto toto slot https://ijins.umsida.ac.id/data/ situs toto toto slot toto togel toto slot bandar togel