संत शिरोमणी गुरु रविदास महाराज की 647वीं जयंती के अवसर पर शहर में विभिन्न कार्यक्रमों, भंडारों के साथ शोभायात्रा का आयोजन किया गया।
श्री सूर्यवंशी कुरील समाज की संत रविदास युवा सेवा समिति द्वारा छत्रीबाग स्थित वेंकटेश मंदिर से भव्य शोभायात्रा निकाली गई। प्रमुख यात्रा सहयोगी पंकज भारती ने बताया कि शोभायात्रा छत्रीबाग, जोशी मोहल्ला, लालबाग, महू नाका, छत्रीपुरा थाना होते हुए छत्रीबाग स्थित श्री राम मंदिर प्रांगण में समाप्त हुई। शोभायात्रा में संत श्री रविदास जी की विशेष पालकी के साथ बैंड-बाजा, ऊंट, सुसज्जित बग्गी शामिल थी। यात्रा के दौरान भक्त संत रविदास जी के भजनों पर नाचते और गाते चल रहे थे। शोभा यात्रा के पश्चात भव्य भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें संत श्री रविदास जी के भक्त अनुयाई एवं समाज जन सपरिवार उपस्थित हुए और प्रसाद ग्रहण किया। यात्रा आयोजन समिति के गणेश कुरील, सतीश कुरील, दीपक इंदे, प्रकाश कौरव, कैलाश कावड़े, विजय सूर्यवंशी और राजू सूर्यवंशी के अनुसार यह यात्रा का 10वां वर्ष था। यात्रा के संयोजक राजेश ज्ञानी, नंदकिशोर कुरील, मोहन पारस, द्वारका सांवरे, राजा नवीन, रामू सूर्यवंशी, मांगीलाल आर्य, नरेश आठे, रमेश कुरील, राजेंद्र कौरव थे। यात्रा में विधायक मालिनी गौड़, महामंडलेश्वर दादू जी महाराज, पंचदशनाम जूना अखाड़ा के महंत आनंदगिरि महाराज, एमआईसी सदस्य प्रिया डांगी सहित बड़ी संख्या में समाजजन शामिल हुए।
यात्रा के प्रमुख सहयोगी शैलेंद्र शिंदे, देवेंद्र चंदेले, दयाराम कौरव, हरीश पूर्वे, दौलत सूर्यवंशी, श्याम कुरील, सौरभ कमलाकर, संजय कुरील, दीपक कुरील, गोविंद सूर्यवंशी, रिंकू देवहंस, संतोष रायपुरकर, दुर्गेश भारती, प्रदीप कुरील, श्याम सांवरे, सोनू दुबेपुरिया, सुरेश सूर्यवंशी, कमल सूर्यवंशी, जितेंद्र सूर्यवंशी, सुभाष कोरव, पिंटू सावरे, मनीष वर्मा, चूड़ामणि अजय, संजय वाघमारे, गणेश दिवेकर, निलेश चित्रे, लोकेश सूर्यवंशी, बाला राजा, सुरेश वर्मा, सागर कुरील, राकेश आठे रहे।