खंडेलवाल यूथ क्लब के 500 से अधिक युवाओं ने अयोध्या में बन रहे रामलला के भव्य मंदिर के उपलक्ष्य में अपनी खुशियां व्यक्त करने हेतु हाथों में भगवा पताकाएं फहराते हुए ‘रन फॉर राम मंदिर’ का अनूठा आयोजन किया। बड़ा गणपति से आशीर्वाद लेने के बाद सभी युवा शिक्षक नगर तक दौड़े। क्लब के अध्यक्ष पुष्पेन्द्र आमेरिया एवं अतुल खंडेलवाल ने बताया कि देश में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के प्रसंग पर उत्सव मनाया जा रहा है। इसी श्रृंखला में खंडेलवाल यूथ क्लब के साथियों ने भी राजीव खंडेलवाल, अपूर्वा मेनन एवं अन्य सदस्यों के साथ बड़ा गणपति मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद उक्त दौड़ का आयोजन किया। क्लब के साथी 22 जनवरी को भी विशेष आयोजन करेंगे।