ये लाईन मतदान की नहीं है। ये लाईन है इंदौर के उन मतदाताओं की जिन्हें सुबह सुबह मतदान करने वालों को छप्पन दुकान पर फ्री पोहे जलेबी का आनंद मिला। इन्दौर यूं ही नही है नम्बर 1। ऐसा नहीं है कि मुफ्त में मिल रहै हैं पोहे जलेबी इस लिए पहुंच गए। ये इंदौरियों का अंदाज है कि हर पल हर अवसर को जी लेना चाहता है इन्दौरी।
ये मतदान की लाईन नहीं है !
