
इंदौर जिले में 17 नवम्बर को मतदान होना है। जिले में अधिकाधिक मतदान हो इस संबंध में जागरूक करने के लिये निरंतर प्रयास हो रहे हैं। ग्रामीण व शहरी स्तर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। जनपद पंचायत सांवेर के मतदान केन्द्रों पर साज-सज्जा का कार्य किया जा रहा है। रंगाई, पुताई एवं स्लोगन लेखन कर लोगों को मतदान हेतु प्रेरित किया जा रहा है। चाहे नर हो या हो नारी, मतदान करना है सब की जिम्मेदारी। इसके साथ ही इंदौर जिले के विभिन्न क्षेत्रों में रंगोली, पोस्टर्स एवं सेल्फी प्वाइंट के माध्यम से लोगों को मतदान करने के लिए जागरूक किया जा रहा है।