इंदौर की विधानसभा क्षेत्र क्रमांक एक में अनोखा जनसंपर्क हुआ। कांग्रेस प्रत्याशी संजय शुक्ला का रहवासियों ने किया अनोखा स्वागत।कोई बना कोरोना वारियर, कोई बना पंडित प्रदीप मिश्रा तो बच्ची बनी जया किशोरी। अलग अलग वेशभूषा में लोगों ने संजय शुक्ला का स्वागत किया। समर्थकों का कहना है कि कोरोना काल में संजय शुक्ला ने हरसंभव मदद की।
ये ऐसे क्यों चल रहे हैं संजय शुक्ला के साथ !
