Warning: sprintf(): Too few arguments in /home/indore360/public_html/wp-content/themes/digital-newspaper/inc/breadcrumb-trail/breadcrumbs.php on line 252

Warning: sprintf(): Too few arguments in /home/indore360/public_html/wp-content/themes/digital-newspaper/inc/breadcrumb-trail/breadcrumbs.php on line 252

Warning: sprintf(): Too few arguments in /home/indore360/public_html/wp-content/themes/digital-newspaper/inc/breadcrumb-trail/breadcrumbs.php on line 252

मुख्यमंत्री करेंगे एलिवेटेड कॉरिडोर का शिलान्यास

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 17 जनवरी को इंदौर भ्रमण पर रहेंगे। वे यहां बड़ा गणपति से लेकर राजवाड़ा तक आयोजित किये जा रहे रोड शो में शामिल होंगे। साथ ही एलआईजी चौराहे से नवलखा चौराहे तक बनाए जा रहे एलिवेटेड कॉरिडोर का शिलान्यास भी करेंगे। कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु जिला प्रशासन द्वारा सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री के द्वारा बताया गया है कि इंदौर जिले में केंद्रीय सड़क निधि योजना अंतर्गत स्वीकृत इंदौर शहर के पुराने आगरा मुंबई मार्ग पर एलआईजी चौराहे से नवलखा चौराहे तक बन रहे एलिवेटेड कॉरिडोर का मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा शिलान्यास किया जाएगा। इस एलिवेटेड ब्रिज की लंबाई 6.70 किलोमीटर, चौड़ाई 15.50 मीटर एवं भू-तल से पुल की ऊंचाई 10 मीटर प्रस्तावित है। इसकी कुल लागत 350 करोड रुपए है। इस एलिवेटेड ब्रिज की एक भुजा गिटार चौराहे पर एक भुजा गीता भवन चौराहे पर मधुमिलन चौराहे की तरफ होगी। इसी प्रकार एक भुजा शिवाजी वाटिका चौराहे पर पीपल्याहाना की तरफ प्रस्तावित है। पुल निर्माण कार्य हेतु 24 माह का समय निर्धारित किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *