Warning: sprintf(): Too few arguments in /home/indore360/public_html/wp-content/themes/digital-newspaper/inc/breadcrumb-trail/breadcrumbs.php on line 252

Warning: sprintf(): Too few arguments in /home/indore360/public_html/wp-content/themes/digital-newspaper/inc/breadcrumb-trail/breadcrumbs.php on line 252

Warning: sprintf(): Too few arguments in /home/indore360/public_html/wp-content/themes/digital-newspaper/inc/breadcrumb-trail/breadcrumbs.php on line 252

मिश्रीलाल गोयल की स्मृति में परिचय सम्मेलन 2 मार्च से

श्री अग्रवाल महासभा द्वारा स्व. मिश्रीलाल गोयल की स्मृति में आयोजित तीन दिवसीय अग्रवाल समाज का 31 वां नि:शुल्क युवक-युवती परिचय सम्मेलन 2 से 4 मार्च तक एम जी रोड़ स्थित गांधी हाल पर आयोजित किया जाएगा। इस तीन दिवसीय परिचय सम्मेलन की तैयारियों के लिए अहिल्या माता कालोनी स्थित कार्यालय पर महासभा के पदाधिकारियों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में सभी पदाधिकारियों को जिम्मेदारियां सौंपी गई साथ ही परिचय सम्मेलन की प्रचार सामाग्री का विमोचन भी किया गया। श्री अग्रवाल महासभा समन्वयक संतोष गोयल एवं अध्यक्ष डॉ. सतीश गोयल ने बताया कि प्रविर्षानुसार इस वर्ष भी तीन दिवसीय अ.भा. युवक-युवती परिचय सम्मेलन की तैयारियों का दौर जारी है। इस वर्ष परिचय सम्मेलन के लिए देशभर में 100 से अधिक केंद्र प्रविष्टियां जमा करने के लिए बनाए गए हैं। वहीं इसी के साथ अभिभावक एवं प्रत्याशियों की सुविधा के लिए सोशल मीडिया पर भी प्रविष्टियां आमंत्रित की गई है। अभिभावक संस्था की वेबसाईट goyalclassichomes@gmail.com एवं वाट्असप नंबर 94067-21931 पर भी अपने युवक-युवती प्रत्याशी की जानकारी भेज सकते हैं। महासभा द्वारा इस वर्ष परिचय सम्मेलन के लिए 1000 हजार प्रविष्टियों का लक्ष्य रखा गया है। जिसमें से अभी तक 150 प्रत्याशियों की प्रविष्टियां महासभा को प्राप्त हो चुकी है। समन्वयक संतोष गोयल ने बताया कि 31 वां नि:शुल्क अ.भा अग्रवाल युवक-युवती परिचय सम्मेलन के लिए महासभा की बैठक अहिल्या माता कालोनी स्थित महासभा के कार्यालय पर हुई। जिसमें महासभा के पदाधिकारियों ने अपने विचार व प्रस्ताव रखे। बैठक के दौरान परिचय सम्मेलन के लिए सम्मेलन प्रभारी, पत्रिका प्रभारी, मंच संचालन, वाट्सअप प्रभारी की नियुक्तियां भी इस दौरान की गई। अंत में परिचय सम्मेलन के निमित्त प्रचार सामाग्री का विमोचन भी महासभा के पदाधिकारी व सदस्यों द्वारा किया गया। बैठक के दौरान मार्गदर्शक गोविंद सिंघल, अजय बंसल, पुष्पा गुप्ता, एल.बी. अग्रवाल, श्याम अग्रवाल, अशोक गुप्ता, कमल गोयल, पिंकी अग्रवाल, विनोद अग्रवाल, नवीन गोयल, श्याम अग्रवाल सहित सभा के पदाधिकारी व सदस्य मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *