मानवता सेवा सम्मान समारोह

दत्त जयंती के उपलक्ष्य में सूर्योदय आश्रम से निकलेगी भगवान दत्तात्रेय की पालकी यात्रा इंदौर स्वामी निर्विकारानंद एवं टीवी पत्रकार भुवनेश सेंगर का होगा व्याख्यान इन्दौर। श्रीसद्गुरू दत्त धार्मिक एवं पारमार्थिक ट्रस्ट द्वारा प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी दत्त जयंती हर्षोउल्लास के साथ मनाई जाएगी। महोत्सव के तहत बापट चौराहा स्थित सूर्योदय आश्रम से भव्य पालकी यात्रा निकाली जाएगी। जिसमें संत समाज सहित शहर के कई गणमान्य नागरिक शामिल होंगे। श्रीसद्गुरू दत्त धार्मिक एवं पारमार्थिक ट्रस्ट इंदौर की अध्यक्ष डॉ. आयुषी देशमुख ने बताया कि 26 दिसम्बर को शाम 5 बजे होटल श्रीमाया में समाज में अहम भूमिका निभाने वाले सामाजिक कार्यकर्ताओं को मानवता पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। समारोह में बतौर वक्ता रामकृष्ण मिशन इंदौर के स्वामी निर्विकारानंद जी जीवन का उद्देश्य विषय पर तथा प्रसिद्ध टीवी पत्रकार श्री भुवनेश सेंगर राममन्दिर निर्माण के उपरांत सामाजिक उत्थान के विषय पर व्याख्यान देंगे। इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों में सेवा कार्य करने वाले सर्वश्री पंकज वाधवानी, अजीत जैन, सुश्री रेशमा दवे, पं.अजय कृष्ण शंकर व्यास, डॉ.कमल भण्डारी, श्रीकांत कुलकर्णी , अजय काक तथा वेकअप फाउंडेशन को मानवता सेवा पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *