इंदौर स्थित प्राचीन अन्नपूर्णा मंदिर के जीर्णोद्धार के 1 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में महामंडलेश्वर स्वामी श्री विश्वेश्वर नंद गिरि जी महाराज के मार्गदर्शन में 21 व 22 फरवरी को विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं।
👉 दिनांक 21 फरवरी बुधवार सर्वप्रथम ध्वज पताका पूजन प्रातः 08 से 09 बजे तक
🌟 मां अन्नपूर्णा का अभिषेक एवं सहस्त्रर्चन प्रातः 09 से 11:30 तक
🌟 हनुमंत ढोल पथक द्वारा प्रस्तुति संध्या 07:30 से 08:30 तक
🌟 प्रसिद्ध भजन गायक श्री सुरेश जी शर्मा द्वारा भजन संध्या 08:30 से 11:30 तक
👉 गुरुवार दिनांक 22 फरवरी 2024 मां अन्नपूर्णा का अभिषेक एवं सहस्त्रन प्रातः 05:00 बजे से 07:30 तक
🌟 नवचंडी पाठ 09:00 बजे से 11:30 तक
🌟 संध्या 06:00 बजे छप्पन भोग दर्शन एवं भंडारा
🌟 दीप उत्सव 06:30 बजे संध्या आरती 07:00 बजे
🌟 रंगारंग आतिशबाजी 07:30 बजे