शासकीय महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज इंदौर के प्राचार्य द्वारा बताया गया है कि सतत शिक्षा के अंतर्गत कॉलेज में महिलाओं के लिए रोजगारोन्मुखी सर्टिफिकेट कोर्स प्रारंभ किये जा रहे हैं। सर्टिफिकेट कोर्सेज में तीन माह की अवधि का योग कोर्स होगा जिसकी फीस 5 हजार रुपए रहेगी। इस कोर्स में पंजीयन करने हेतु आवेदक प्रातः 11 बजे से दोपहर 4 बजे के बीच 9424083457 तथा 9826034583 मोबाइल नंबर पर संपर्क कर सकते हैं। इसी तरह तीन माह की अवधि का बेसिक ब्यूटी पार्लर कोर्स रहेगा जिसकी फीस 6 हजार रुपए है तथा 6 माह का फैशन डिजाइनिंग कोर्स रहेगा जिसकी फीस 12 हजार रुपए रहेगी। इन कोर्स में पंजीयन करने हेतु प्रातः 11 से दोपहर 4 बजे के बीच 9893150660 तथा 8889556515 मोबाइल नंबर पर संपर्क किया जा सकता है। 6 माह की अवधि का फाइन आर्ट्स कोर्स भी कॉलेज द्वारा कराया जाएगा जिसकी फीस 12 हजार रुपए निर्धारित की गई है। उक्त सभी सर्टिफिकेट कोर्स का पाठ्यक्रम फरवरी 2024 से प्रारंभ किया जाएगा। इन सभी कोर्स में पंजीयन करने हेतु आयु सीमा की कोई बाध्यता नहीं रखी गई है, यह केवल महिलाओं के लिए रहेगा।
Warning: sprintf(): Too few arguments in /home/indore360/public_html/wp-content/themes/digital-newspaper/inc/breadcrumb-trail/breadcrumbs.php on line 252
Warning: sprintf(): Too few arguments in /home/indore360/public_html/wp-content/themes/digital-newspaper/inc/breadcrumb-trail/breadcrumbs.php on line 252
Warning: sprintf(): Too few arguments in /home/indore360/public_html/wp-content/themes/digital-newspaper/inc/breadcrumb-trail/breadcrumbs.php on line 252