इंदौर शहर का मराठी व्यंजनों और संस्कृति का सबसे भव्य मेला तरुण जत्रा का आयोजन लगातार 17वें वर्ष होने जा रहा है। दिनांक 26, 27, 28 जनवरी 2024 को आयोजन शहर के ह्रदय स्थल में स्थित सबसे बड़े मैदान दशहरा मैदान, अन्नपूर्णा रोड पर होगा। तीन दिनों के दौरान यहां मिलेगा 50 से अधिक स्वादिष्ट मराठी व्यंजनों का स्वाद और 100 से अधिक स्टॉल पर बेहतरीन ऑफर्स और डिस्काउंट के साथ खरीदारी का मौका। चार दिनों में लाखों इंदौरियों से प्रत्यक्ष रूबरू होने का अवसर तो फिर ये मौका हाथ से ना जाने दें। यदि आपके पास है मराठी व्यंजन की रेसिपी तो उसका स्टॉल लगाएं और लाभ कमाएं । या फिर आप है एक व्यापारी, उद्योगपति या फिर रिटेलर या सेवा प्रदाता तो फिर ये मौका हाथ से ना जाने दे। जत्रा के कमर्शियल झोन में अपना स्टॉल लगाएं और लाखों लोगों तक सीधे रूबरू होने का अवसर पाएं।
अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें:
फूड स्टॉल हेतु –
वैशाली: 9406661322
भारती: 9893875364
कमर्शियल स्टॉल हेतु –
स्वप्निल: 82305990009
धर्मेंद्र: 9425125808
तरुण जत्रा आयोजक :
हीरक जयंती रहवासी संघ, महाराष्ट्र समाज, तरुण मंच राजेंद्र नगर, इंदौर
मुख्य संयोजक : प्रशांत बडवे, अभिषेक बबलू शर्मा, धर्मेंद्र उर्धवरेशे, मिलिंद बुगदे, सुनील धर्माधिकारी, समीर पानसे, सुनील देशपांडे, अनिल नाईक, श्रीपाद खोकले, अच्युत निवसरकर, अभय काकिरडे।