जिला प्रशासन एवं सामाजिक न्याय विभाग के संयुक्त तत्वाधान में महात्मा गांधी जी की पुण्यतिथि 30 जनवरी को अंतर्राष्ट्रीय मद्य निषेध संकल्प दिवस मनाया जायेगा। इस अवसर पर भागीरथपुरा पुलिस चौकी पर जागरूकता कार्यक्रम एवं रैली का आयोजन किया जायेगा। सामाजिक न्याय विभाग की संयुक्त संचालक श्रीमती सुचिता तिर्की ने बताया कि कार्यक्रम प्रात: 9.30 बजे से प्रारंभ होगा। कार्यक्रम में विभिन्न अतिथियों द्वारा मद्य निषेध संकल्प दिवस पर उद्बोधन दिया जायेगा। इस अवसर पर सामूहिक शपथ भी दिलायी जायेगी। इसके पश्चात अतिथियों द्वारा हरी झंडी दिखाकर जागरूकता रैली निकाली जायेगी।