मदद के हाथ कई घरों की दीवाली को रोशन करते हैं

दिल में दूसरों के प्रति हमदर्दी हो तो वाकई हाथ अपने आप उठते हैं। वे कतारबद्ध होकर पंक्ति में खड़े होते हैं और अपने हाथों से आम जरूरत के सामान की किट तैयार करते हैं। आपसी सहयोग से सामान जुटाया जाता है। इस वर्ष भी करीब 1800 किट तैयार की गई। हम बात कर रहे हैं रेसकोर्स रोड मार्निंग वाकर ग्रुप के सदस्यों की जो कई घरों की दीवाली को रोशन करते हैं। ग्रुप के सदस्यों द्वारा अपने हाथों से तैयार की गई 1800 किटों का वितरण ज़रूरतमंदों को किया गया। सेवा के कई रूप होते हैं लेकिन अपने परिश्रम से तैयार किटों का वितरण होता है तो एक अलग ही सुकुन मिलता है। प्रत्येक किट में एक हजार रूपए से ज्यादा का रोजमर्रा का सामान होता है। मानव सेवा के इस कार्य की जितनी सराहना की जाए कम है। वाकई कई घरों में दीपोत्सव के त्योहार पर खुशियों के रंग भरता है रेसकोर्स रोड मार्निंग वाकर ग्रुप।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *