इंदौर जिले में 17 नवम्बर को विधानसभा चुनाव के तहत मतदान होगा। मतदान दलों को नेहरू स्टेडियम से 16 नवम्बर को मतदान सामग्री वितरित की जायेगी। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. इलैयाराजा टी ने स्टेडियम पहुंचकर मतदान सामग्री वितरण की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिये कि सामग्री वितरण के लिये ऐसी व्यवस्था सुनिश्चित की जाये जिससे की मतदान दलों को बगैर असुविधा के सहजता के साथ समय पर मतदान सामग्री वितरित हो जाये। ऐसी ही व्यवस्था सामग्री प्राप्ति के लिये भी रखी जाये। कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने सामग्री वितरण स्थल नेहरू स्टेडियम में मतदान दलों के प्रवेश, उनकी वाहन व्यवस्था, उनकी बैठक व्यवस्था, सामग्री वितरण के लिये बनाये गये काउंटर आदि की व्यवस्थाएं देखी। सामग्री परिवहन के लिये बेटरी चलित वाहनों की व्यवस्था आदि को देखा। उन्होंने सेक्टर अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे 15 नवम्बर को सुबह 10 बजे स्टेडियम पहुंचे। वे सामग्री वितरण व्यवस्था का पूर्वाभ्यास भी करें। इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त श्रीमती हर्षिका सिंह तथा सामग्री वितरण के नोडल अधिकारी तथा अपर आयुक्त नगर निगम श्री अभिलाष मिश्रा भी मौजूद थे। कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी होल्कर साइंस कॉलेज भी पहुंचे। यहां उन्होंने सेक्टर अधिकारियों के प्रशिक्षण को देखा।