
इंदौर जिले में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिये स्वीप अभियान के अंतर्गत विभिन्न गतिविधियों का लगातार आयोजन किया जा रहा है। इस अभियान में समाज के हर वर्ग की भागीदारी सुनिश्चित की जा रही है। शहर की कॉलोनियों, बस्तियों, मोहल्लों, मल्टियों और ग्रामीण क्षेत्र में पंचायतवार मतदाताओं को जागरूक करने के लिये अनेक जतन किये जा रहे हैं। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. इलैयाराजा टी के निर्देश में शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार गतिविधियां हो रही हैं। ऐसे क्षेत्र जहां विगत चुनाव में कम मतदान हुआ था वहां विशेष ध्यान दिया जा रहा है। इंदौर शहर में नगर निगम आयुक्त श्रीमती हर्षिका सिंह और ग्रामीण क्षेत्रों में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सिद्धार्थ जैन के निर्देशन में मतदाताओं को जागरूक करने और उन्हें मतदान के लिये प्रेरित करने के लगातार प्रयास हो रहे हैं। मतदाता जागरूकता अभियान में समाज के सभी वर्गों का सहयोग लिया जा रहा है। गरबों मे भी विशेष प्रयास मतदाताओं को जागरूक बनाने के लिये किये जा रहे हैं।