विदेश में पत्नी को ब्लडी इंडियंस बोलकर प्रताड़ित करने वाले पति, सास, ससुर के विरुद्ध हिंदुस्तान की कोर्ट ने दिये केस दर्ज करने आदेश। विदेश में भारतीय संस्कृति को अपमानित करने और पत्नी को कैदियों जैसे रख, पीड़ित के बाल जलाने, मारपीट कर दहेज की माँग करने आरोपों में ससुरालजनों के विरुद्ध केस दर्ज हुआ है। इंदौर कोर्ट ने पीड़िता की याचिका पर महिला एवं बाल विकास विभाग से तलब गोपनीय जाँच रिपोर्ट में हुए खुलासों के बाद दर्ज हुआ घरेलू हिंसा का केस। जिला कोर्ट इंदौर ने भी आरोपी सास ससुर को राऊ थाने के अपराध क्र. 388/2023 अग्रिम ज़मानत देने से इंकार कर जमानत अर्ज़ी ख़ारिज की। विदेश में रहने वाले पति सहित सास ससुर को गिरफ़्तार ना कर कोर्ट में कई महीनों बाद भी चालन पेश नहीं करने को लेकर मुख्यमंत्री तक पीड़िता ने पहुँचायी गुहार।
पीड़ित पत्नी के अधिवक्तागण
कृष्ण कुमार कुन्हारे, डॉ रूपाली राठौर,
ईश्वर कुमार प्रजापति 9827375065