ऐसा कहते हैं कि महिलाओं को जब भी मौका मिलता है, वो शॉपिंग करने में कोई कसर नहीं छोड़ती। सौंदर्य प्रसाधन सामग्री की खरीददारी तो मानों हर महिला की कमजोरी होती है। ऐसा ही कुछ वार्ड 14 में जनसंपर्क करते हुए कैलाश विजयवर्गीय की बहूओं को देखा गया। अंबिकापुरी में जनसंपर्क करते हुए सोनम, आयुषी और हिना विजयवर्गीय ऋषिका जनरल स्टोर्स के बाहर पहुंची। यह जनरल स्टोर महिलाओं द्वारा संचालित किया जा रहा था। लिहाजा इन महिलाओं से कैलाश विजयवर्गीय के पक्ष में मतदान करने की अपील करने के साथ ही तीनों बहुओ ने वहां से शॉपिंग भी कर ली। तीनों ने वहा से श्रृंगार सामग्री बिंदी, नेलपॉलिश आदि की खरीदारी की। सोनम विजयवर्गीय ने बताया कि हमारा संयुक्त परिवार है। कैलाश विजयवर्गीय जी ने अपने विजन डॉक्यूमेंट में क्षेत्र 1 के विकास के लिए कई योजनाएं बनाई है, जिनके बारे में क्षेत्रीय लोगो को जानकारी देते हुए उनके पक्ष में मतदान करने की अपील की है।
बिंदी नेलपालिश देखी तो वे स्वयं को रोक नहीं पाई !
