ऋतुओं के राजा वसंत का आगमन मन में नई ऊर्जा का संचार करता है। वसंत पंचमी मां सरस्वती की आराधना का पर्व है। इंदौर प्रेस क्लब द्वारा मां सरस्वती की पूजा एवं अनुष्ठान का आयोजन किया जा रहा है। इंदौर प्रेस क्लब अध्यक्ष अरविंद तिवारी ने बताया कि वसंत पंचमी के अवसर पर इंदौर प्रेस क्लब में स्थित मंदिर में 14 फरवरी 2024 को प्रात: 11.30 बजे से हवन एवं पूजन होगा।