इन्दौर शहर में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण तथा शहर में सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से पुलिस मुख्यालय भोपाल के दिशा निर्देशानुसार, वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में, शहर की होटल/लॉज आदि में बाहर से आने वाले अतिथियों की जानकारी व्यवस्थित रूप से रखने एवं नियमित रूप से उक्त जानकारी को पुलिस के अतिथि पोर्टल पर देने हेतु, नगरीय इंदौर में स्थित विभिन्न होटल/लॉज के मालिक/मैनेजर तथा इनमें कार्यरत् अधिकारियों की एक बैठक रीगल चौराहा पर, रानी सराय बिल्डिंग स्थित पुलिस कार्यालय के सभागार में आयोजित की गयी। उक्त बैठक में पुलिस उपायुक्त (आसूचना/सुरक्षा) श्री हंसराज सिंह एवं अति पुलिस उपायुक्त (सुरक्षा) श्री प्रमोद सोनकर मार्गदर्शन में, सहायक पुलिस आयुक्त (सुरक्षा) श्री अनिल कुमार मंडराह की उपस्थिति में इंदौर के नगरीय क्षेत्र में स्थित विभिन्न होटल/लॉज के मालिक/मैनेजर तथा इनमें कार्यरत् संबंधित पदाधिकारीगण सम्मिलित हुए। इस दौरान सहायक पुलिस आयुक्त द्वारा बैठक में उपस्थित सभी लोगों को कहा कि, इन्दौर शहर प्रदेश की व्यवसायिक राजधानी होने व देश का एक महत्वपूर्ण शहर होने के कारण प्रदेश एवं प्रदेश के बाहर से काफी संख्या मे लोग नौकरी, शिक्षा एवं व्यवसाय के लिए तो शहर मे आते ही है तथा बड़ी संख्या में विदेशी नागरिक भी आते हैं, जो कि अस्थाई रूप से विभिन्न होटलों/लॉज आदि में रूकते हैं। अतः शहर की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए, शहर में बाहर से आकर रहने वाले इस प्रकार के लोगों की जानकारी रखना अत्यंत महत्वपूर्ण है और ये जानकारी आप लोग आसानी से आज के डिजिटल युग में हमें ऑनलाईन ही उपलब्ध करवा सकें, इसी को ध्यान में रखते हुए पुलिस का अतिथि पोर्टल (www.atihi.mppolice.gov.in) बनाया गया हैं और पूर्व में भी इसके संबंध में बैठके लेकर जानकारी दी गई है लेकिन जागरूकता और रुचि के अभाव में, उतना अच्छा प्रतिसाद नहीं मिल पा रहा है। अंतः उक्त पोर्टल पर सभी होटल/लॉज आदि अपनी कुछ बेसिक जानकारी देकर होटल का रजिस्ट्रेशन करें और आगंतुकों का डेटा भी इस पर डालें जिससे आगंतुकों का डेटा डिजिटल फॉर्म में संग्रहित रहे और आवश्यता पड़ने पर पुलिस द्वारा भी वह जानकारी वेबसाइट से भी ली जा सकेगी और आप लोगों को उसे बार-बार थाने जाकर जानकारी भी नहीं देनी पड़ेगी। उक्त अतिथि पोर्टल www.atihi.mppolice.gov.in पर किस प्रकार रजिस्ट्रेशन करें तथा जानकारी किस प्रकार अपलोड करें आदि के संबंध में प्रजेन्टेशन के माध्यम से सारी प्रक्रिया को पुलिस टीम द्वारा सभी को विस्तृत रूप से समझाया गया। बैठक में आए होटल/लॉज के पदाधिकारियों द्वारा पुलिस की इस कार्यवाही के तहत शहर की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए, पूरी तरह से सहयोग करने का आश्वासन दिया गया।
toto slot toto slot slot gacor kampungbet situs toto toto slot https://ijins.umsida.ac.id/data/ situs toto toto slot toto togel toto slot bandar togel kampungbet toto slot slot gacorWarning: sprintf(): Too few arguments in /home/indore360/public_html/wp-content/themes/digital-newspaper/inc/breadcrumb-trail/breadcrumbs.php on line 252
Warning: sprintf(): Too few arguments in /home/indore360/public_html/wp-content/themes/digital-newspaper/inc/breadcrumb-trail/breadcrumbs.php on line 252
Warning: sprintf(): Too few arguments in /home/indore360/public_html/wp-content/themes/digital-newspaper/inc/breadcrumb-trail/breadcrumbs.php on line 252