
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉक्टर इलैया राजा टी 31 अक्टूबर को पीथमपुर में विभिन्न उद्योगपतियों और फ़ैक्ट्री मालिकों से चर्चा करेंगे। कलेक्टर धार प्रियंक मिश्र भी साथ रहेंगे। पीथमपुर में इंदौर से जाकर काम करने वाले वर्कर एवं अन्य मतदाताओं के लिए शासन की मंशा अनुसार सवैतनिक अवकाश की व्यवस्था सुनिश्चित रहेगी। अधिक से अधिक मतदान हो इसके लिए पीथमपुर औद्योगिक संगठन का भी सहयोग लिया जा रहा है।