
केबीनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय द्वारा एक साथ 5 कुश्ती जीतकर महापौर केसरी का खिताब हासिल करने वाली अंजली करोसिया का स्वागत किया गया। महावाल्मिकी पंचायत के अध्यक्ष विक्की पहलवान पथरोड एवं संदीप पथरोड ने बताया कि कुम्हार खाड़ी मरीमाता स्थित ब्रजलाल गुरूव्यायाम शाला की पहलवान अंजली करोसिया ने 60 किलो वजन में लगातार 5 कुश्ती जीती। माँ अहिल्या की पावन नगरी इंदौर का नाम गौरवान्वित करने वाली अंजली करोसिया का स्वागत केबीनेट मंत्री माननीय कैलाश विजयवर्गीय द्वारा किया गया। इस अवसर पर महापौर पुष्यमित्र भार्गव एमआईसी सदस्य राजेन्द्र राठौड़ व कर्मचारी नेता महेश गौहर, बालकिशन करोसिया, महेश पथरोड, सचिन पथरोड, चौधरी संजय पहलवान करोसिया सोनू सौदे ने अंजलि करोसिया पहलवान को शुभकामनाएं प्रेषित की।
kampungbet https://ijins.umsida.ac.id/data/ kampungbet https://polreskedirikota.id/