पलासिया थाना परिसर इन्दौर में जप्तशुदा 59 सायकल जिस हालत में रखे हैं वह 17 मार्च 2024 को प्रातः 11 बजे थाना पलासिया में खुली नीलामी के माध्यम से विक्रय किये जायेंगे। वाहनों की सूची एवं नीलामी की शर्ते आवेदन फार्म के साथ प्रदाय की जायेगी। आवेदन फार्म संबंधित थाने से प्राप्त किये जा सकते हैं। वाहन क्रय करने के इच्छुक व्यक्ति 100 रुपये की राशि का पोस्टल ऑर्डर जो पुलिस उपायुक्त इन्दौर जोन 03 के नाम से देय होगा। थाना पलासिया इन्दौर में जमा कर नीलामी हेतु निर्धारित आवेदन फार्म प्राप्त कर सकते हैं। पूर्ण भरे हुये आवेदन फार्म प्रतिभूति राशि के डिमांड ड्राफ्ट सहित थाना पलासिया में 16 मार्च 2024 के शाम 5 बजे तक जमा किये जा सकेंगे। आवेदन पत्र का शुल्क किसी भी स्थिति में वापस नहीं होगा। नीलामी पश्चात उच्चतम बोली लगाने वाले बोलीकर्ता को बोली राशि तत्काल जमा करनी होगी। उसके उपरान्त ही वाहन प्रदाय किया जायेंगे। बोली आफसेट मूल्य से अधिक होनी अनिवार्य है। नीलामी संबंधित समस्त अधिकार कमेटी का होगा एवं कमेटी द्वारा लिये गये निर्णय अंतिम रूप से मान्य होंगे।
Warning: sprintf(): Too few arguments in /home/indore360/public_html/wp-content/themes/digital-newspaper/inc/breadcrumb-trail/breadcrumbs.php on line 252
Warning: sprintf(): Too few arguments in /home/indore360/public_html/wp-content/themes/digital-newspaper/inc/breadcrumb-trail/breadcrumbs.php on line 252
Warning: sprintf(): Too few arguments in /home/indore360/public_html/wp-content/themes/digital-newspaper/inc/breadcrumb-trail/breadcrumbs.php on line 252