
अ.भा.श्री राजेन्द्र जैन नवयुवक परिषद्, शाखा इन्दौर की इस सत्र की द्वितीय पारिवारिक सभा ए.बी.रोड पर संचालित एपीएल टर्फ़ पर परिषद् परिजनों के साथ मस्ती भरे माहौल में सम्पन्न हुई जिसमें सभी महिलाओं ने बच्चों और पुरूषों के साथ टीम बनाकर क्रिकेट के मैच खेले। साथ में चैयर रेस और तम्बोला भी खेला गया। सभा का शुभारंभ आदिनाथ भगवान और गुरूदेव राजेन्द्र सूरीश्वरजी व पुण्य सम्राट श्रीमद्विजय जयंतसेन सूरीश्वरजी म.सा. की तस्वीरों के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर माल्यार्पण के साथ हुआ, तत्पश्चात् परिषद् की बहनों ने मंगलाचरण प्रस्तुत किया। सभा में इस वर्ष वर्षीतप व नव्हाणु यात्रा पूर्ण करने वाले आराधक तपस्वीयों का बहुमान किया गया तथा खेल प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत भी किया गया। सभा का संचालन संस्था अध्यक्ष जैन नरेंद्र अंतिम राठौर ने किया व आभार सचिव शैलेन्द्र सुराणा ने माना। इस अवसर पर सभा के संयोजक सुनील विनिता बांठिया, पवन ममता कोठारी, अभय रीटा चौपड़ा, मनोज प्रीति कटलेचा, पवित्र स्मिता कोठारी, सुशील नीता भंसाली, राजेश खुशबू सालेचा व्होरा, अजय चंचल भटेवरा ने सभी परिषद् परिजनों को सुस्वादिष्ट भोजन करवाया।उक्त आशय की जानकारी पंकज सविता कटारिया ने दी।
toto slot toto slot slot gacor kampungbet situs toto toto slot https://ijins.umsida.ac.id/data/ situs toto toto slot toto togel toto slot bandar togel kampungbet toto slot slot gacor slot gacor bento4d https://polreskedirikota.id/ slot gacor