परिचय सम्मेलन में महिलाओं ने सम्हाली पूरी व्यवस्था की कमान

अग्रसेन सोशल ग्रुप के 37 वे अ. भा. अग्रवाल युवा परिचय सम्मेलन के द्वितीय दिन पूरी वयस्था कमान ग्रुप की महिलाओं ने सम्हाली। महिला सत्र का उदघाटन श्रीमती आशा कैलाश विजयवर्गीय ,श्रीमती मीरा गोयल, शिक्षाविद् संगीता भारूका एवं युवती प्रत्याशियो के द्वारा किया गया। ग्रुप की महिलाओं द्वारा कुशलता पूर्वक कमान सम्हालने को श्रीमती आशा विजयवर्गीय ने महिला सशक्तिकरण की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बताया। देश विदेश से आये अग्रजनों ने ग्रुप के इस कदम की खुले दिल से सराहना की। सुबह से ही बड़ी संख्या में प्रत्याशी अभिभावक द मीरा गार्डन में एकत्रित हो गए और सुबह 11 बजे ही 4 रिश्ते तय हो गए जिनका ग्रुप ने मंच से स्वागत सम्मान किया।
ग्रुप महिला प्रकोष्ठ की समन्वयक शशि गर्ग, संचालक सविता जिन्दल, किरण मंगल ने बताया कि दोनों दिन मिला कर 85 संबंध तय होने की सूचना ग्रुप को मिली है। साथ ही 40 संबंध की बातचीत अंतिम दौर में है। श्रीमती निशा अग्रवाल ,किरण अग्रवाल ने बताया कि श्रेष्ठ परिचय देने वाली युवती प्रत्याशियों को उपहार भेंट कर सम्मान किया गया। अतिथियों का स्वागत कविता अग्रवाल, सुमन गोयल, अमिता मित्तल ने किया। सभी अतिथियों और युवतियों को 150 से अधिक पौधे भेंट कर उनका सम्मान किया गया। कार्यक्रम का संचालन प्राची गर्ग ने किया, आभार डिम्पल अग्रवाल ने माना।

kampungbet https://ijins.umsida.ac.id/data/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *