
वरिष्ठ पत्रकार राजेश राठौर के बड़े भाई मनोज राठौर का निधन हो गया। उनकी अंतिम यात्रा विश्वकर्मा नगर स्थित निवास से निकली और पंचकुईया मुक्तिधाम पर पहुंची। अंतिम यात्रा में कई गणमान्य नागरिक शामिल हुए। पंचकुईया मुक्तिधाम पर मनोज राठौर को अंतिम विदाई देने के बाद श्रृद्धांजलि दी गई। सामाजिक, राजनीतिक और धार्मिक संस्था से जुड़े लोगों ने उन्हें श्रृद्धांजलि दी। इनमें मुख्य रूप से किशोर भुराडि़या, विजय देवड़ा, ललित राठौर, संजय राठौर, अशोक राठौर, सुभाष खंडेलवाल आदि शामिल थे। श्रद्धाजंलि देने के बाद दो मिनट का मौन रखकर मृत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई। शोक बैठक 7 अप्रैल को शाम 5 से 6 बजे तक छत्रिबाग स्थित बीडी तोशनीवाल हॉल में रखी गई है। वरिष्ठ पत्रकार राजेश राठौर के बड़े भाई का निधन होने पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भी शोक संवेदना व्यक्त की है।