
श्री सांईबाबा मंदिर संस्थान ट्रस्ट, छत्रीबाग, जैन श्वेताम्बर सोश्यल ग्रुप सीनियर सिटीजन, चोइथराम नेत्रालय, धार रोड़ के तत्वावधान में शिविर लगाया गया। शिविर संयोजक अनोखीलाल जैन ने बताया कि शिविर में 370 मरीजों ने जांच का लाभ लिया। चोइथराम नेत्रालय के विशेषज्ञ डाक्टर द्वारा, मोतियाबिंद के 36 मरीजों का ऑपरेशन हेतु चयन किया गया। दृष्टिदोष वाले 190 व्यक्तियों को नजर के चश्मे वितरित किये गये। शिविर के लाभार्थी श्रीमती रेणुका सुनीलजी जैन, श्रीमती मधु-स्व. प्रदीपजी अजमेरा, श्रीमती चन्दन-स्व. राजकुमारजी जैन रहे। मुख्य अतिथि श्री महेश डाकोलिया, श्री किशोर पोरवाल, श्री राजेन्द्रजी लोढ़ा रहे। शिविर में समाजसेवी श्री गोपीलाल सामोता, श्री महेन्द्र भण्डारी, श्री ललित भण्डारी, श्री रवि बाफना आदि उपस्थित थे। आभार श्रीमती रुचि बाफना द्वारा व्यक्त किया गया। शिविर में श्री बाबुलाल सोनी, श्री यादवलाल, कु. दिपीका साजनानी, कु. तुलसी प्रजापत, श्रीमती चंचल जैन, श्री सांईबाबा मंदिर संस्थान ट्रस्ट मण्डल के कर्मचारीगण द्वारा अनुकरणीय सेवाएं दी गई।