मारुति नन्दन बालाजी सेवा संस्थान द्वारा पूर्व महापौर कृष्णमुरारी मोघे के आतिथ्य एवं वरिष्ठ पत्रकार कृष्णकुमार अष्ठाना तथा मूक बधिर संस्थान स्कीम 71 के अध्यक्ष मुरलीधर धामानी के विशेष आतिथ्य में सपना-संगीता रोड पर जरूरतमंद बंधुओं को कम्बल वितरण तथा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। अध्यक्षता बालाजी सेवा संस्थान के अध्यक्ष रामबाबू अग्रवाल ने की। इस मौके पर 200 से अधिक बंधुओं को कम्बल भेंट किए गए। इनमें बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल थी। प्रारंभ में अतिथियों का स्वागत मोहनलाल चौधरी, शरद गोयल, नंदकिशोर अग्रवाल, विनोद अग्रवाल, रमेश गुप्ता पीठेवाले, मनीष अग्रवाल, दिनेश अग्रवाल आदि ने किया। ट्रस्ट की गतिविधियों की जानकारी राजेश अग्रवाल ने दी। इस मौके पर रत्नेश अग्रवाल ने कहा कि संस्थान द्वारा सिविल सेवा की तैयारी कर रहे परीक्षार्थियों के लिए मार्गदर्शन कार्यक्रम का आयोजन भी जल्द किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि बालाजी सेवा संस्थान द्वारा पिछले तीन माह से शीतकाल में गरीब बस्तियों में रहने वाले 2 हजार से अधिक लोगों को कम्बल बांटने का सिलसिला चलाया जा रहा था। समापन अवसर पर 200 से अधिक लोगों को कम्बल भेंट किए गए। कार्यक्रम में उपस्थित बच्चों को बिसिक्ट, टॉफी एवं स्वल्पाहार के अलावा महिला और पुरुषों को दर्द निवारक दवाइयां, ट्यूब आदि का वितरण भी किया गया। संचालन रामस्वरूप मंत्री ने किया और आभार माना दिनेश अग्रवाल ने। मुख्य अतिथि पूर्व महापौर मोघे ने इस मौके पर कहा कि बालाजी सेवा संस्थान के ये सेवाकार्य अत्यंत अनुकरणीय हैं। संस्थान को आदिवासी क्षेत्रों में गर्भवती महिलाओं को पौष्टिक आहार के वितरण और आदिवासी बच्चों के शैक्षणिक उत्थान के लिए भी काम करना चाहिए। अध्यक्षता कर रहे रामबाबू अग्रवाल ने दोनों सुझावों पर अमल करने का विश्वास दिलाया।
Warning: sprintf(): Too few arguments in /home/indore360/public_html/wp-content/themes/digital-newspaper/inc/breadcrumb-trail/breadcrumbs.php on line 252
Warning: sprintf(): Too few arguments in /home/indore360/public_html/wp-content/themes/digital-newspaper/inc/breadcrumb-trail/breadcrumbs.php on line 252
Warning: sprintf(): Too few arguments in /home/indore360/public_html/wp-content/themes/digital-newspaper/inc/breadcrumb-trail/breadcrumbs.php on line 252