Warning: sprintf(): Too few arguments in /home/indore360/public_html/wp-content/themes/digital-newspaper/inc/breadcrumb-trail/breadcrumbs.php on line 252

Warning: sprintf(): Too few arguments in /home/indore360/public_html/wp-content/themes/digital-newspaper/inc/breadcrumb-trail/breadcrumbs.php on line 252

Warning: sprintf(): Too few arguments in /home/indore360/public_html/wp-content/themes/digital-newspaper/inc/breadcrumb-trail/breadcrumbs.php on line 252

नामांतरण, बटवारा, सीमांकन के प्रकरण तेज़ी से हो निराकृत

संभागायुक्त श्री मालसिंह ने संभाग के सभी जिला कलेक्टरों को निर्देश दिए हैं कि वे राजस्व अभियान अपने क्षेत्रों में प्रभावी ढंग से चलाएँ। नामांतरण, बटवारा, सीमांकन के प्रकरण तेज़ी से निराकृत किए जाएं। वहीं नक्शा तरमीम की कार्यवाही भी शत-प्रतिशत सुनिश्चित हो। संभागायुक्त श्री मालसिंह ने कहा कि बड़े खातों को उनके सभी वारिसों के नाम से किये जाएं, ताकि छोटे खाता धारक को शासन की योजनाओं का लाभ मिल सके। संभागायुक्त श्री मालसिंह ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग द्वारा इंदौर संभाग के सभी जिला कलेक्टरों से चर्चा की। बैठक में विभिन्न विषयों की समीक्षा की गई। विभिन्न शासकीय प्रयोजनों के लिए दी जाने वाली शासकीय भूमि आवंटन की प्रक्रिया की भी उन्होंने समीक्षा की और निर्देश दिए है कि यह कार्य तेज़ी से किया जाए ताकि लंबित शासकीय निर्माण कार्य पूर्ण हो सकें। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में इंदौर कलेक्टर श्री आशीष सिंह सहित सभी ज़िलों के कलेक्टर और सीईओ जिला पंचायत शामिल हुए। बैठक में विभिन्न ज़िलों से संबंधित समस्याओं की समीक्षा भी की गई। बैठक में बताया गया कि कारम डैम के निर्माण की कार्रवाई प्रारंभ की जा रही है। इस संबंध में नई दिल्ली से मिट्टी परीक्षण के लिए दल एक फ़रवरी को आएगा। ओंकारेश्वर में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए वृहद कार्ययोजना बनाने के निर्देश कलेक्टर खंडवा को दिए गए। इंदौर में जिला चिकित्सालय के कार्य में धीमी प्रगति पर भी संभागायुक्त द्वारा चिंता जतायी गई। कलेक्टर इंदौर श्री आशीष सिंह द्वारा बताया गया कि अब यह कार्य तेजी से किया जाएगा। बड़वानी ज़िले में आंगनबाड़ी केंद्रों और विभिन्न विद्यालयों में पीएचई विभाग के माध्यम से पेयजल सप्लाई के लिए बिजली कनेक्शन दिए जाने पर शीघ्रता से कार्यवाही के निर्देश कलेक्टर बड़वानी को दिए गए। इंदौर में उमरीखेड़ा में इको टूरिज़्म को बढ़ावा देने के लिए भी कार्रवाई के निर्देश दिए गए। संभागायुक्त ने संभाग के सभी जिला कलेक्टरों को निर्देश दिए कि प्रत्येक घर में नलजल पेयजल आपूर्ति की पीएचई की योजना की समीक्षा करें और इस कार्य में कहीं पर भी कोई कमी रह गई है तो इसकी पूर्ति करें तथा एक सप्ताह के भीतर अद्यतन रिपोर्ट प्रेषित करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *