
नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने के अंतिम दिन 30 अक्टूबर को कलेक्टर कार्यालय परिसर में निर्वाचन आयोग के निर्देशों और आदर्श आचरण संहिता का पालन कराये जाने के लिये विभिन्न डिप्टी कलेक्टरों की ड्यूटी लगाई गई है। यह अधिकारी सुबह 10 बजे से तैनात होकर कार्य समाप्ति तक रहेंगे। उक्त अधिकारी ड्यूटीरत कार्यपालिक दण्डाधिकारी पुलिस अधिकारी से समन्वय स्थापित कर कानून व्यवस्था की स्थिति बनाये रखना सुनिश्चित करेंगे। कलेक्टर कार्यालय परिसर की उक्त संपूर्ण व्यवस्था के प्रभारी संयुक्त कलेक्टर श्री विजय मण्डलोई और श्री राकेश मोहन त्रिपाठी रहेंगे।