Warning: sprintf(): Too few arguments in /home/indore360/public_html/wp-content/themes/digital-newspaper/inc/breadcrumb-trail/breadcrumbs.php on line 252

Warning: sprintf(): Too few arguments in /home/indore360/public_html/wp-content/themes/digital-newspaper/inc/breadcrumb-trail/breadcrumbs.php on line 252

Warning: sprintf(): Too few arguments in /home/indore360/public_html/wp-content/themes/digital-newspaper/inc/breadcrumb-trail/breadcrumbs.php on line 252

नवीनीकरण हेतु शेष रहे 21 मदिरा दुकानों के लिए आवेदन आमंत्रित

इंदौर जिले की फुटकर कम्पोजिट मदिरा दुकानों/समूहों का 01 अप्रैल 2024 से 31 मार्च 2025 तक की अवधि के लिये निष्पादन हेतु 64 समूहों पर नवीनीकरण आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये थे। नवीनीकरण आवेदन रहित शेष रहे 21 मदिरा एकल समूहों पर लॉटरी आवेदन पत्र, ऑफलाईन एवं एनआईसी के पोर्टल http://mptenders.gov.in पर ऑनलाईन आमंत्रित किये गये हैं। सहायक आयुक्त आबकारी इंदौर ने बताया कि नवीनीकरण के आवेदन पत्र रहित मदिरा दुकानों के एकल समूहों पर इच्छुक पात्र आवेदकों द्वारा जिला कार्यालय इंदौर से ऑफलाईन तथा पोर्टल से ऑनलाईन लॉटरी आवेदन पत्र 19 फरवरी से 22 फरवरी 2024 की शाम 5.30 बजे तक क्रय किये जा सकेंगे। आवेदन पत्र जमा करने की तिथि 19 फरवरी से लेकर 22 फरवरी की शाम 6 बजे रहेगी। अपूर्ण आवेदन स्वीकार नहीं किये जाएंगे। 23 फरवरी को प्राप्त आवेदन पत्रों का जिला समिति द्वारा परीक्षण कर आवश्यक कार्यवाही की जायेगी। लॉटरी आवेदन पत्र का मूल्य प्रति समूह 30 हजार रूपये होगा। लॉटरी आवेदन के लिये भुगतान की गई राशि मूल्य निष्पादन की प्रक्रिया में भाग न लेने अथवा निष्पादन की प्रक्रिया में असफल रहने की स्थिति में भी वापसी योग्य नहीं होगी। विस्तृत जानकारी आबकारी कार्यालय इंदौर से प्राप्त की जा सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *