कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने इंदौर की धार रोड से एयरपोर्ट रोड को जोड़ने के लिए प्रस्तावित एलिवेटेड रोड के संबंध में चंदन नगर चौराहा पहुंचकर मौके पर निरीक्षण किया। उन्होंने यहां प्रस्तावित एलिवेटेड रोड की फीजिबिलिटी एवं बाधक निर्माण का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों से चर्चा की। उल्लेखनीय है कि दो किलोमीटर की लंबाई की यह एलिवेटेड रोड लगभग 300 करोड़ रुपए की लागत से बनाई जाएगी जो चंदननगर चौराहा से शुरु होकर धार रोड को एयरपोर्ट रोड से जोड़ेगी।
Warning: sprintf(): Too few arguments in /home/indore360/public_html/wp-content/themes/digital-newspaper/inc/breadcrumb-trail/breadcrumbs.php on line 252
Warning: sprintf(): Too few arguments in /home/indore360/public_html/wp-content/themes/digital-newspaper/inc/breadcrumb-trail/breadcrumbs.php on line 252
Warning: sprintf(): Too few arguments in /home/indore360/public_html/wp-content/themes/digital-newspaper/inc/breadcrumb-trail/breadcrumbs.php on line 252