ऑल इंडिया बैंक रिटायरिज फेडरेशन (AIBRF) सभी बैंक रिटायरिज, पेंशनर्स का राष्ट्रिय स्तर पर सबसे बड़ा संगठन है, जिसके करीब 35 बैंक सदस्य के माध्यम से करीब 2.50 लाख रिटायरिज सदस्य है। संगठन रिटायरिज/पेंशनर्स से संबन्धित सभी मुद्दे, मांगे आईबीए, आरबीआई, विभिन्न संबन्धित सरकारी विभागों के साथ यथोचित समाधान हेतु उठाता है व आवश्यक एक्शन प्रोग्राम के माध्यम से अपनी मांगो के समाधान हेतु निरंतर प्रयासरत है। संगठन समय समय पर अपनी राष्ट्रिय कार्यकारिणी की ऑनलाइन या भौतिक मीटिंग देश के विभिन्न स्थानों पर आयोजित करता है । इसी तारतम्य में इस बार की मीटिंग जाल सभागृह इंदौर में 11 व 12 जनवरी 2024 को रखी गई। मीटिंग में संगठन के राष्ट्रिय अध्यक्ष श्री शरद देशपांडे व राष्ट्रिय महासचिव श्री शरबत चंद जैन के अलावा पूरे देश से विभिन्न बैंक के करीब 150 से अधिक पदाधिकारी, कार्यकारिणी सदस्य भाग ले रहे हैं। इस मीटिंग में रिटायरिज, पेंशनर्स से संबन्धित सभी लंबित मुद्दो पर, विशेष रूप से सबसे पुरानी व महत्वपूर्ण मांग “पेंशन अपडेशन” व वहन करने योग्य हैल्थ इन्शुरेंस पॉलिसी पर विस्तृत चर्चा होगी व भविष्य की रूपरेखा व आगे की कार्यवाही तय होगी। संगठन कई वर्षो से पेंशन अपडेशन की मांग के उचित समाधान हेतु आंदोलनरत एवं प्रयासरत है। मार्च 2019 में आरबीआई के पेंशनर्स को स्वीकृत पेंशन अपडेशन की तर्ज पर सभी बैंक पेंशनर्स को पेंशन अपडेशन स्वीकृत किया जावे। इस हेतु प्रयासरत है। इस संबंध में संगठन के शीर्ष पदाधिकारियों ने व्यक्तिगत रूप से भारत के महामहिम राष्ट्रपति, वित्तमंत्री को भी विस्तृत ज्ञापन प्रस्तुत किया है। देश के सभी संसद सदस्यों को भी विभिन्न राज्य इकाई के माध्यम से ज्ञापन प्रस्तुत किए गए है। आईबीए, आरबीआई व संबन्धित सरकारी विभागों में भी बातचीत के माध्यम से लगातार प्रयास जारी है। संगठन के प्रयासों से फॅमिली पेंशन में बढ़ोतरी, सभी पुराने पात्र पेंशनर्स को 100% डीए का लाभ व 1986 के पहले के पेंशनर्स को मिलने वाले एक्स ग्रेशिया में वृद्धि प्राप्त हुई है। संगठन की मुख्य मांग याने पेंशन अपडेशन की पूर्णता तक हमारा संघर्ष जारी रहेगा। यह जानकारी संगठन सचिव श्री किशोर धर्माधिकारी ने दी।
Warning: sprintf(): Too few arguments in /home/indore360/public_html/wp-content/themes/digital-newspaper/inc/breadcrumb-trail/breadcrumbs.php on line 252
Warning: sprintf(): Too few arguments in /home/indore360/public_html/wp-content/themes/digital-newspaper/inc/breadcrumb-trail/breadcrumbs.php on line 252
Warning: sprintf(): Too few arguments in /home/indore360/public_html/wp-content/themes/digital-newspaper/inc/breadcrumb-trail/breadcrumbs.php on line 252
सबसे तेज उम्दा शानदार