शहर में अगले तीन दिनों तक बीते दौर के कई दिग्गज क्रिकेटर अपने खेल का कमाल दिखाएंगे। इनके साथ विभिन्न क्षेत्रों के प्रभावी चेहरे भी खेल मैदान पर नजर आएंगे। डेली कालेज और ओल्ड डेलियंस एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में एलुमिनी क्रिकेट बैश टूर्नामेंट का आयोजन 15 दिसंबर से किया जा रहा है। ओल्ड डेलियंस एसोसिएशन टीम के कप्तान तेजवीर जुनेजा ने बताया कि इस टूर्नामेंट में देशभर से टीमें हिस्सा लेंगी। टूर्नामेंट की खासियत यह है कि इनमें देशभर के ख्यात स्कूलों के पूर्व विद्यार्थियों के बीच मुकाबला होता है। ऐसे में बीते दौर के दिग्गज खिलाड़ियों के अलावा उद्योग, राजनीति और फिल्म जगत के चर्चित चेहरे आयोजन में अपने खेल की चमक बिखेरते हैं। यह टूर्नामेंट तीन दिवसीय होगा और स्पर्धा का समापन 17 दिसंबर को पुरस्कार वितरण के साथ होगा। टूर्नामेंट के मैच लीग आधार पर होंगे और हर टीम को अन्य टीम के खिलाफ खेलने का अवसर मिलेगा। इस टूर्नामेंट में मेजबान ओल्ड डेलियंस के अलावा देहरादून के दून स्कूल, अजमेर के मेयो कालेज, ग्वालियर के सिंधिया स्कूल और हिमाचल प्रदेश के लारेंस स्कूल के पूर्व विद्यार्थियों की टीमें हिस्सा ले रही हैं। ओल्ड डेलियंस एसोसिएशन के सलिल कक्कड़ ने बताया कि यह पूरा टूर्नामेंट टी-20 प्रारूप में खेला जाएगा। मैचों की संख्या अधिक होने से स्पर्धा के मैच दो मैदानों पर खेले जाएंगे। इन्हीं मैदानों पर बीसीसीआई के मुकाबले खेले जाते हैं। टीम में 30 साल से कम उम्र के चार खिलाड़ी रहेंगे। वहीं 31 से 50 वर्ष की उम्र के खिलाड़ी भी टीम में होंगे जबकि कुछ खिलाड़ियों की उम्र 50 वर्ष से ज्यादा की होगी। स्पर्धा का शुभारंभ 15 दिसंबर को सुबह आठ बजे से होगा। विजेता टीम को एलुमिनाई क्रिकेट बैश ट्राफी दी जाएगी।
Warning: sprintf(): Too few arguments in /home/indore360/public_html/wp-content/themes/digital-newspaper/inc/breadcrumb-trail/breadcrumbs.php on line 252
Warning: sprintf(): Too few arguments in /home/indore360/public_html/wp-content/themes/digital-newspaper/inc/breadcrumb-trail/breadcrumbs.php on line 252
Warning: sprintf(): Too few arguments in /home/indore360/public_html/wp-content/themes/digital-newspaper/inc/breadcrumb-trail/breadcrumbs.php on line 252