Warning: sprintf(): Too few arguments in /home/indore360/public_html/wp-content/themes/digital-newspaper/inc/breadcrumb-trail/breadcrumbs.php on line 252

Warning: sprintf(): Too few arguments in /home/indore360/public_html/wp-content/themes/digital-newspaper/inc/breadcrumb-trail/breadcrumbs.php on line 252

Warning: sprintf(): Too few arguments in /home/indore360/public_html/wp-content/themes/digital-newspaper/inc/breadcrumb-trail/breadcrumbs.php on line 252

दिव्य कला शक्ति कार्यक्रम का आयोजन आज

पुनर्वास एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण केन्द्र सीआरसी भोपाल के प्रभारी अधिकारी डॉ. इंन्द्र भूषण कुमार ने बताया कि इंदौर के देवी अहिल्या विश्वविद्याल में 5 जनवरी को दिव्य कला शक्ति कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। उन्होंने बताया कि दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार के अधीन अली यावर जंग राष्ट्रीय वाक् एवं श्रवण दिव्यांगजन संस्थान, मुंबई के प्रशासनिक नियंत्रण में कार्यरत सीआरसी मोपाल द्वारा 5 जनवरी को विश्वविद्याल के ऑडिटोरियम में शाम 5 से 8 बजे तक दिव्य कला शक्ति कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ एवं महाराष्ट्र राज्यों के चयनित 100 दिव्यांगजनों द्वारा गायन, नृत्य, स्टेज प्रोग्राम, सामूहिक प्रस्तुतियां एवं कलाओं का प्रदर्शन किया जाएगा। इसमें विभिन्न दिव्यांगताओं से ग्रसित दिव्यांगजनों द्वारा एकल एवं सामूहिक प्रस्तुतियां दी जाएंगी जिसकी तैयारी पिछले 3 दिनों से चल रही है। केंद्रीय मंत्री सामाजिक न्याय और अभिकारिता मंत्रालय डॉ. वीरेंद्र कुमार इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे। नगरीय विकास, आवास एवं संसदीय कार्य मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय, जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट, सांसद श्री शंकर लालवानी, महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव तथा सचिव दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग भारत सरकार आईएएस श्री राजेश अग्रवाल की गरिमामय उपस्थिति में कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *