
विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर इंदौर प्रेस क्लब द्वारा ‘आमने-सामने’ कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में विधानसभा क्षेत्र इंदौर-02, 03 और 04 के भारतीय जनता पार्टी, अ.भा. राष्ट्रीय कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी 4 नवंबर, को इंदौर प्रेस क्लब में आयोजित ‘आमने-सामने’ कार्यक्रम में शामिल होंगे। कार्यक्रम का समय निम्नानुसार रहेगा :
विधानसभा इंदौर-03 : श्री गोलू शुक्ला (भाजपा) एवं श्री पिंटू जोशी (कांग्रेस)
समय दोपहर – 2.00 बजे
विधानसभा इंदौर-04 : श्रीमती मालिनी गौड़ (भाजपा), श्री राजा मांधवानी (कांग्रेस) और डॉ. पीयूष जोशी (आप), दोपहर – 4.00 बजे
विधानसभा इंदौर-02 : श्री रमेश मैंदोला (भाजपा) एवं श्री चिंटू चौकसे (कांग्रेस)
समय शाम – 5.00 बजे