अखिल भारतीय ज्योतिष वास्तु संगठन द्वारा गांधी हाल इंदौर में आयोजित 17वां ज्योतिष समागम के आमंत्रण पत्र एवं ब्रोशर का विमोचन महामंडलेश्वर प्रेमानंद महाराज एवं पंडित विनोद शास्त्री द्वारा किया गया। राष्ट्रीय अध्यक्ष पंकज शर्मा एवं मीडिया प्रभारी ज्योतिषाचार्य एम के जैन ने बताया कि 9 एवं 10 फरवरी को समागम में संभावित 300 विद्वानों के पंजीयन के अलावा भी पंजीयन के लिए पूरे देश से लगातार आवेदन प्राप्त हो रहे हैं जिसमें लगभग 100 महिला विद्वान भी सम्मिलित हो रही हैं। समागम में हस्त रेखा, रमल ज्योतिष, लाल किताब, रेकी हीलिंग वास्तु एवं टैरो रीडिंग के विद्वान शहर की जनता को निःशुल्क ज्योतिष परामर्श देंगे। सम्मिलित सभी विद्वानों को सहभागिता सम्मान के अलावा देश के चुनिंदा वरिष्ठ विद्वानों को विशेष उपाधि सम्मान प्रदान किए जाएंगे। विमोचन समारोह में विशेष रूप से रेणुका पांचाल, भावना दुबे, रेणुका शाह, पंडित कैलाश शर्मा, प्रकाश गौड़, आनंद परमार , राधेश्याम पांचाल, जितेंद्रनाथ, नारायण वैष्णव, संजय शर्मा, पं.उमाशंकर आदि उपस्थित थे।
Warning: sprintf(): Too few arguments in /home/indore360/public_html/wp-content/themes/digital-newspaper/inc/breadcrumb-trail/breadcrumbs.php on line 252
Warning: sprintf(): Too few arguments in /home/indore360/public_html/wp-content/themes/digital-newspaper/inc/breadcrumb-trail/breadcrumbs.php on line 252
Warning: sprintf(): Too few arguments in /home/indore360/public_html/wp-content/themes/digital-newspaper/inc/breadcrumb-trail/breadcrumbs.php on line 252