
श्री वर्धमान श्वेताम्बर स्थानकवासी जैन श्रावक संघ ट्रस्ट महावीर भवन इन्दौर 2 नवम्बर को दोपहर 2 बजे सेन्ट्रल जेल परिसर, पत्थर गोदाम रोड, स्नेहलतागंज पर कार्यक्रम आयोजित किया गया है। यहाँ राष्ट्र संत श्री कमल मुनि कमलेश आदि ठाणा के सानिध्य में प्रस्तावित गौशाला का भूमिपूजन होगा।