इंदौर जिले में बच्चों को जापानी बुखार से बचाने के लिए जे ई. टीकाकरण अभियान प्रारंभ हुआ। यह अभियान इन्दौर सहित प्रदेश के चार जिलों में भोपाल, सागर एवं नर्मदापुरम में शुरू हुआ। इसके पूर्व विदिशा एवं रायसेन जिले में यह अभियान शुरू हो चुका है। अब नियमित टीकाकरण में भी यह टीका दिया जाने लगा है। जापानी बुखार के सर्वाधिक प्रकरण उत्तर प्रदेश से सामने आए है। मध्यप्रदेश में भी जापानी बुखार के प्रकरण रिपोर्ट किए जा चुके हैं। इन्दौर जिले में अभियान का शुभारंभ सांसद श्री शंकर लालवानी एवं पार्षद श्रीमती पंखुड़ी जैन डोशी ने शासकीय पीसी सेठी चिकित्सालय में किया। 10 वर्षीय तनिष्क वर्मा, 04 वर्षीय भवानी वर्मा, 1.5 वर्षीय हर्षवर्धन एवं रुद्रांश को टीका लगाकर कार्ड वितरित किया गया।
Warning: sprintf(): Too few arguments in /home/indore360/public_html/wp-content/themes/digital-newspaper/inc/breadcrumb-trail/breadcrumbs.php on line 252
Warning: sprintf(): Too few arguments in /home/indore360/public_html/wp-content/themes/digital-newspaper/inc/breadcrumb-trail/breadcrumbs.php on line 252
Warning: sprintf(): Too few arguments in /home/indore360/public_html/wp-content/themes/digital-newspaper/inc/breadcrumb-trail/breadcrumbs.php on line 252